UPSC भर्ती 2020: ग्रेजुएट के लिए EPFO ऑफिसर की 421 भर्तियां, आज है लास्ट डेट, पढ़ें 10 खास बातें
UPSC EPFO Enforcement Officer Accounts Officer Recruitment 2020: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से ग्रेजुएट्स के लिए EPFO में निकाली गई एनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर की 421 भर्तियों के लिए आवेदन का कल अंतिम दिन है। 31 जनवरी को शाम 6 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। ये भर्तियां भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO - Employees Provident Fund Organisation ) के लिए की जाएंगी। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यहां पढ़ें वैकेंसी, पद, योग्यता, चयन, परीक्षा और आवेदन से जुड़ी अहम 10 बातें-
1. EPFO में एनफोर्समेंट ऑफिसर / अकाउंट्स ऑफिसर की कुल वैकेंसी- 421
इसमें एससी के लिए 62, एसटी के लिए 33, ओबीसी के लिए 116 और अनारक्षित वर्ग के लिए 168 पद हैं।
2. योग्यता
किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट व्यक्ति इसके लिए आवेदन कर सकता है।
3. अधिकतम आयु सीमा
30 वर्ष । एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
4. ईपीएफओ के कर्मचारियों के भी आयु में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी।
5. वेतनमान - 7वें सीपीसी के मुताबिक लेवल - 8 पेय मैट्रिक्स, जनरल सेंट्रेल सर्विस ग्रुप बी नॉन मिनिस्ट्रियल
6. प्रेफरेंस: लॉ में बैचलर डिग्री, लॉ में पांच वर्षीय इंटीग्रेटिड डिग्री, एमबीए, मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा, कंपनी सेक्रेटरी, सीए, कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट डिग्री वालों को चयन में प्राथमिकता मिलेगी। इसके अलावा इस डिग्रियों के साथ-साथ दो वर्ष जिन्हें अनुभव होगा उन्हें भी प्रेफरेंस मिलेगा।
7. चयन
सबसे पहले पेन पेपर बेस्ड लिखित परीक्षा होगी। लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। लिखित परीक्षा 4 अक्टूबर, 2020 को होगी। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू दोनों के आधार पर फाइनल मेरिट बनेगी। लिखित परीक्षा और इंटरव्यू का वेटज अनुपात 75:25 का होगा।
चयन के बाद भारत में कहीं भी पोस्टिंग मिल सकती है। प्रोबेशन दो वर्ष का होगा।