आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को उखाड़ने की कोशिश
नई दिल्ली। बाड़ा हिंदुराव इलाके में आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को बदमाशों ने उखाड़ने की कोशिश की। बदमाशों ने गैस कटर से कैश बॉक्स को काटने की कोशिश की लेकिन उसमें कामयाब नहीं हो पाए। सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली कि किशनगंज चौक, सदर बाजार स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को बदमाशों ने उखाड़ने की कोशिश की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां सुरक्षा एजेंसी का सुपरवाइजर अशोक कुमार मिला। जांच में पता चला कि मशीन के कैश बॉक्स को गैस कटर से काटने की कोशिश की गई थी लेकिन बदमाश इसमें कामयाब नहीं हो पाए। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को लेकर आरोपी की पहचान में जुटी है।